रायपुर।छत्तीसगढ़ में चल रही भर्ती परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों की भर्ती प्रक्रियाओं की विस्तार से समीक्षा की गई और चयन व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवा कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, ऐसे में शासन की जिम्मेदारी है कि उन्हें पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था मिले। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी। भर्ती परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जाएंगे।










