
रायपुर, 01 अक्टूबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने के निर्णय की सराहना की। इस वर्ष बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है, जिसे छत्तीसगढ़ में भव्य रूप से मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में ‘जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय समाज ने हमें प्रकृति संरक्षण का मार्ग दिखाया है और उनकी संस्कृति में गहरी आध्यात्मिकता छिपी है। उन्होंने जनजातीय समाज के संघर्षों और स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए बलिदानों की भी सराहना की।
वन मंत्री केदार कश्यप ने भी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनजातीय समाज के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को रेखांकित किया।