
बिहार की राजधानी पटना के परसा बाजार थानांतर्गत चकरैचा गांव संतान न होने पर लगातार सास का ताना देना महंगा पड गया। सास के तानों से तंग आकर बहू ने उसे चाकू से गोदकर मार डाला। बहु इतने गुस्सेच में थी कि उसने सास के नाखून उखाड़ने शुरू कर दिए और एक आंख भी निकालने की कोशिश की।
टेंपो चालक पिटू साव की पत्नी ललिता देवी ने अपनी सास धर्मशीला देवी (55) पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मशीला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद ललिता ने सास के नाखून उखाड़े और एक आंख निकालने का प्रयास किया। इसके बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सास के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए और झुलसी ललिता देवी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटनास्थल से पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया है।
थानेदार संजय कुमार के मुताबिक आपसी कलह को लेकर बहू ने सास की हत्या की है। जिस समय घटना को अंजाम दिया गया था, उस समय आरोपी बहु के पति और ससुर घर के बाहर थे। ललिता देवी और धर्मशीला दोनों एक मकान में रहती थीं। मगर दोनों का खाना अलग बनता था। स्थानीय लोगों के अनुसार अक्सर सास और बहू के बीच झगड़ा होता रहता था। ललिता देवी को कोई बच्चा नहीं था इसलिए सास उसे अक्सर ताना देती रहती थी। इसी से खिन्न होकर उसने यह कदम उठाया।