
नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने गैंडे के दो सींगों को रखने और उनका सौदा करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों सींगे अफ्रीकी देशों में पाए जाने वाले दुर्लभ सफेद गैंडे के हैं। सींगे 90 साल पुराने हैं जो लाजपत नगर में रहने वाले व्यापारी दीपक शर्मा के घर में उसके दादा के समय से रखे हुए थे।कोरोना महामारी के दौरान बिजनेस में घाटा होने पर उसपर 40 लाख से अधिक कर्ज हो गया था। वह जानता था कि सींगे दुर्लभ हैं और इसकी कीमत तीन करोड़ से अधिक है। इसलिए अपनी कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण, उसने इन प्राचीन सींगों को बेचने का फैसला किया। पुलिस का दावा है कि आरोपित तीन करोड़ में उक्त सींगों को बेचना चाह रहे थे।डीसीपी संजय कुमार सेन के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में दीपक शर्मा (लाजपत नगर), सुरेश कुमार (उत्तम नगर), संत राम (मोहन गार्डन, उत्तम नगर) व अनिल कुमार सेठी (उत्तम नगर) है। चारों दो दुर्लभ सफेद गैंडों के सींगों के अवैध व्यापार में शामिल हैं।