
रायपुर, 11 जून 2025 – सुकमा जिले के कुकानार थाना अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया, जिनमें एक 5 लाख का इनामी एलओएस कमांडर बमन भी शामिल था।
मुख्यमंत्री ने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों का यह साहस नक्सलवाद के विरुद्ध लड़ाई में निर्णायक साबित हो रहा है। उन्होंने इसे जवानों की वीरता और संकल्प का परिणाम बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के समूल खात्मे के लिए कटिबद्ध है और सुरक्षाबलों को हर स्तर पर आवश्यक सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों की रणनीतिक तैयारी और निरंतर दबाव का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।