
भिलाई: पाटन ब्लाक के ग्राम करसा औरी नाला में दो व्यक्ति पानी की तेज धार में बह गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लगातार पांच घंटे तक तलाश में लगी रही। रात होने और मौसम खराब होने की वजह से तलाशी अभियान को रोकना पड़ा। घटना पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुई। पाटन ब्लाक के करसा औरी नाला में औरी में रहने वाले भगवती ठाकुर(56) नहाने गया था। वहीं पास में ही दूसरे गांव का 50 साल का एक अधेड़ भी नहा रहा था। अचानक वो पानी की तेज धार में बहने लगा जिसे बचाने के लिए भगवती ठाकुर उसके पीछे जाने लगा। नाला के तेज भंवर में दोनों बहते चले गए। आसपास के लोगों ने नाला में ढूंढने का प्रयास किया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसडीआरएफ के नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोपहर करीब तीन बजे के आसपास उन्हें घटना के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाशी अभियान शुरू किया।