
रायपुर, 23 जून 2025:नवा रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुकमा आईईडी विस्फोट में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
अमित शाह ने शहीद की वीरता और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि आकाश राव गिरिपुंजे की शहादत देश के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि उनका साहस युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा और सरकार शहीद परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है।
अमित शाह ने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है और शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।