
नई दिल्ली। भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 452 वोट हासिल किए, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन को 300 वोट मिले।
सीपी राधाकृष्णन भारत के 17वें उपराष्ट्रपति होंगे। चुनाव नतीजों की घोषणा के साथ ही एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं, विपक्ष को इस हार के बाद बड़ा झटका लगा है।
चुनाव प्रक्रिया संसद भवन में संपन्न हुई, जिसमें दोनों सदनों के सांसदों ने अपने वोट डाले। जीत के बाद सीपी राधाकृष्णन ने देश की सेवा और संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया।