
मथुरा। मथुरा के वृंदावन में रह रहे बलदेव निवासी भागवत प्रवक्ता द्वारा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के बाद रविवार को उसका दूसरा रूप सामने आया है। भागवत प्रवक्ता के कई वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें वह एक महिला को पीटने के साथ ही शराब और सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा है। वायरल हो रहे वीडियोज को भागवत प्रवक्ता ने पांच वर्ष पुराना बताया है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद भागवत प्रवक्ता को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मूल रूप से बलदेव निवासी राजराजेश्वर गोस्वामी पिछले 5 साल से शहर की पॉश कॉलोनी ओमैक्स सिटी में रह रहा है। रविवार को राजराजेश्वर गोस्वामी के कई वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियोज में राजराजेश्वर अपने दोस्तों के साथ शराब परोसते और पीते दिखाई दे रहा है। एक अन्य वीडियो में सिगरेट पीते भी दिख रहा है। एक अन्य वायरल वीडियो में वह एक महिला को थप्पड़ मारते हुए तो नशे की हालात में नाचते और झूमते दिख रहा है।