
धमतरी जिले के नगरी ब्लाक स्थित ग्राम फरसिंया में खेल मैदान पर अतिक्रमण से गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत भवन में तालाबंदी कर दिया। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित रावणभाटा को खेल मैदान के लिए आरक्षित किया गया है। इस पर अब कुछ लोगों व्दारा अतिक्रमण किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बताया कि सरंपच को शिकायत करने के बाद भी अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नही की जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अतिक्रमण को लेकर सरपंच से बात करने पर अभद्र व्यवहार करते हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है, इसलिए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला जड दिया।