
रायपुर, 06 सितंबर 2024: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया लोगों के लिए आशा का केंद्र बन गया है। एक व्हाट्सऐप संदेश से बिजली समस्या से जूझ रहे पत्थलगांव के ग्रामीण इलाकों को आधी रात को राहत मिली।

सुरेशपुर, बहनाटांगर, सुसडेगा और मुड़ेकेला के ग्रामीणों ने गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में बिजली कटौती की समस्या की जानकारी व्हाट्सऐप पर दी। निर्देश मिलते ही बिजली कर्मचारियों ने रात में ही काम कर बिजली आपूर्ति को बहाल किया।
बिजली समस्या का त्वरित समाधान मिलने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर की और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय में अब तक जशपुर और अन्य जिलों की कई समस्याओं, जैसे बिजली, राशन, स्वास्थ्य और पेंशन, का तुरंत समाधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई है कि वे घर बैठे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं, और त्वरित कार्रवाई की जाती है।










