
पेंड्रा में आज भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई के द्वारा जिले के कार सेवकों का सम्मान किया गया । इस दौरान जिले के उन 10 कार सेवकों का मंच से सम्मान किया गया जिन्होंने कार सेवक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सम्मान पाने वाले कार सेवकों ने उस दौरान अपनी यादों को बतलाते हुए कार सेवा की बातों को बतलाया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कार सेवकों का पैर छूकर और सम्मान देकर खुद को गौरवान्वित महसूस किया।
पेंड्रा में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य और अनूठे अंदाज में मनाया गया, जहां पेंड्रा के दुर्गा चौक में विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिंदू समाज के द्वारा भगवान राम की आरती और पूजन के साथ ही हनुमान चालीसा के साथ राम भजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया तो इसमें जिला कांग्रेस कमेटी ने भी सहभागिता निभाई और पूजा अर्चना में शामिल होते हुए कांग्रेस के द्वारा खीर प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं जिले में भव्य रैली भी निकाली गई। सुबह शहर सहित जिले के गांव गांव में प्रभात फेरी भी निकाली गई। रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वहीं जिले भर के चौक चौराहों को सजाया गया था और प्रशासन के द्वारा भी गौरेला पेंड्रा मरवाही में ब्लॉक और जिला मुख्यालयों में धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन किया गया जहां लोगों का भक्तिमय माहौल देखते ही बनता रहा।