
रायपुर, 21 जून 2025।यंग इंडियंस (Yi) रायपुर चैप्टर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मधुबन फार्म्स में विशेष योग सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का नेतृत्व योग प्रशिक्षिका सोनिया हर्चंदानी ने किया, जिसमें विन्यासा योग और फेस योगा के अभ्यास कराए गए। Yi के सदस्य और आमंत्रित अतिथि इस सत्र में उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
प्राकृतिक और शांत वातावरण में हुए इस आयोजन ने प्रतिभागियों को ऊर्जा, संतुलन और मानसिक शांति का अनुभव दिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य योग के माध्यम से शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का संदेश देना था।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व Yi रायपुर चेयर गौरव अग्रवाल और को-चेयर पंकज सोमानी ने किया। गौरव अग्रवाल ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है और आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में यह युवाओं के लिए मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने का महत्वपूर्ण साधन है।
कार्यक्रम का समापन हेल्दी नाश्ते और प्रतिभागियों के साथ योग व स्वास्थ्य पर चर्चा के साथ हुआ।