
अंबिकापुर स्थित श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी नेता पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन 5 महीने बाद भी पुलिस कर्मचारी नेता के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है और जांच अधिकारी ने अवैध लेनदेन कर आरोपी कर्मचारी नेता से मिलीभगत कर ली है।
मेडिकल कॉलेज में पदस्थ कर्मचारियों का आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश करते हैं। वे कर्मचारियों का शाखा बदलवाने के भी लगाते रहते हैं। इतना ही नहीं अवैध रुपए की मांग करते हैं और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी भी देते हैं। इस पर उन्होंने 29 फरवरी 2024 को मणिपुर थाने में अपराध दर्ज कराया था, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, पुलिस के जांच अधिकारी इस मामले में गवाहों और पीड़ितों का बयान तक बदल दे रहे हैं। इस पर पुलिस के जांच अधिकारी के खिलाफ एसपी से कई बार शिकायत की गई लेकिन अब तक जांच अधिकारी को मामले से नहीं हटाया गया है और अब मामले को खत्म करने की तैयारी की जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर ऐसा ही हाल बना रहा तो वे पुलिस के जांच अधिकारी और कर्मचारी नेता के खिलाफ आंदोलन करेंगे और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कामकाज ठप कर देंगे।