भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस की संख्या 52 हजार 952 है। इसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 हजार 267 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में एक्टिव केस 35 हजार 902 हैं। पिछले 24 घंटों में देश में जहां करीब 3500 नए मामले आए हैं और करीब 90 लोगों की मौत हुई है।
पिछले तीन दिनों में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज है। 4 मई को देश में 41 हजार संक्रमित थे, जो अब यानी 7 मई की सुबह तक बढ़कर करीब 53 हजार हो चुके हैं। यानि कि हर रोज औसतन 3500 नए मामले सामने आ रहे हैं।
देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में 16,758 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3094 लोग ठीक हो गए हैं और 651 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गुजरात में 6625 मामले सामने आ गए हैं। इनमें 1500 लोग ठीक हो गए हैं और 396 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में 5532 मामले सामने आए हैं। 1542 लोग ठीक हो गए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई है।
इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद साबरमती जेल वापस लौटे कैदी को टेस्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। बता दें कि साबरमती जेल में कुल 11 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जिनमें 3 पुलिसवाले भी शामिल हैं। दरअसल साबरमती जेल में कैदी के संपर्क में आने से 3 पुलिसवाले भी संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद इन संक्रमित कैदियों के संपर्क में आए पुलिसवालों और बाकी कैदियों को भी क्वारंटाइन किया गया है।