अमन गाँधी मोशन पिक्चर्स के निर्माता/निर्देशक डॉ. महेश यादव (अमन गांधी) भगवान बुद्ध के जीवन और अहिंसा के सिद्धांत पर आधारित पर हिंदी फ़ीचर फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे हैं और इसके मुख्य भूमिका के लिए मिस भारत -2018 और मिस एशिया कांटिनेंट 2019 की विजेता 23 बर्षीय मिस स्वप्निल शुक्ला का चयन किया गया है। फ़िल्म का मुहूर्त सीन 6 जुलाई 2020 को बुद्धिस्ट धर्मगुरु नोबेल शांति पुरुस्कार विजेता परम पावन दलाई लामा जी के जन्म दिवस के पर किया जाएगा जिसमे सर्व प्रथम ” बुद्धम शरणम गच्छामि ” फ़िल्म का शीर्षक गीत मिस स्वप्निल शुक्ला पर मुम्बई में फिल्माया जाना हैं।
प्रयागराज उत्तर प्रदेश की 23 बर्षीय मिस स्वप्निल शुक्ला एक प्रतिभाशाली और शौन्दर्यता की धनी है जिन्होंने मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया , मिस भारत-2018 ,मिस एशिया कॉन्टिनेंट-2019 के साथ साथ The Indian Beauty Award भी अपने नाम किये है और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शौन्दर्य प्रतियोगिताओ में बतौर सब्रिटी गेस्ट और जज की भूमिका निभाई है मिस स्वप्निल ने इलाहाबाद से BSc Agriculture की डिग्री हासिल की है और वर्तमान में पुणे महाराष्ट्र में MBA की पढ़ाई में अध्यनरत हैं मिस स्वप्निल शुक्ला इलाहाबाद ( प्रयागराज ) में एक ब्राह्मण संस्कारी परिवार में जन्म लिया हैं और अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्रीराम शुक्ला ,माता श्रीमती रेखा रानी शुक्ला और बड़ी बहन जो विवाहित हैं श्रीमती स्वाति शुक्ला को देती है जिन्होंने हरकदम पर उनका साथ दिया और ग्लैमर की दुनिया मे जाने के लिये प्रोत्साहित किया
बुद्धम शरणम गच्छामि एक मेगा बजट फ़िल्म होगी जिसकी शूटिंग देश विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों में भी होंगी फ़िल्म के अन्य किरदारो का चयन भी किया जा रहा है बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ साथ नए कलाकारों को भी फ़िल्म में अवसर दिया जाएगा वर्तमान में फ़िल्म का प्रमोशन गीत शूट किया जा रहा है जो सत्य अहिंसा और शांति के संदेश पर आधारित होगा तथा गीत विश्व के अनेक राजनेताओं को भेंट किया जाएगा।