कोरोना संक्रमण के चलते सरगुजा में लॉकडाउन से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग आर्थिक तंगी की स्थिति में पहुंच रहे हैं। आर्थिक तंगी की स्थिति को भांपते हुए भू- माफिया भी ग्रामीण इलाकों में सक्रिय रहते हैं। सरगुजा में कई ऐसे मामले पूर्व में आ चुके हैं, जिसमें भू-माफियाओं ने किसानों की जमीन औने-पौने दामों में लेकर हड़प ली है। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने खुले तौर पर किसानों को सावधान किया है।
सरगुजा रेंज के आइजी रतन लाल डांगी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “किसान भाइयों सावधान रहिएगा, अभी के हालात में आपकी मजबूरी का फायदा उठाकर कोई आपकी कृषि भूमि का सौदा न कर ले”। आइजी डांगी की इस पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। दरअसल पिछले कुछ सालों से सरगुजा में भूमाफिया काफी सक्रिय हो गए हैं और विवादित जमीन के साथ किसानों और आदिवादियों की भूमि की खरीद-फरोख्त और भूमि स्वामी को ठगने की कोशिश करते हैं।
आमतौर पर प्रशासन ऐसे मामलों में अपनी ओर से कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आता है। इसकी सबसे बडी वजह भू -माफियाओं के साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी इस गोरखधंधे में शामिल रहते हैं। इस कारण कार्रवाई नहीं होती। पुलिस विभाग के अधिकारी भी ऐसे मामले को हस्तक्षेप योग्य न होना बता पल्ला झाड़ लेते हैं। पहली बार किसी पुलिस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी अपील की है और सरगुजा क्षेत्र के किसानों को सावधान किया है।