प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अभी तक लगभग 1.5 करोड़ लोग रामलला के दर्शन के लिए आ चुके हैं। ‘हर दिन, एक लाख से अधिक लोग मंदिर में ‘दर्शन’ के लिए आ रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इसी साल 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की थी, जिसके बाद से ही भक्तों का तांता लगा है।
गौर हो कि अभी मंदिर का केवल ग्राउंड फ्लोर पूरा हुआ है। पहले फ्लोर का काम चल रहा है। मंदिर के चारों ओर 14 फीट चौड़ी सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। इस दीवार को मंदिर का ‘परकोटा’ कहा जाता है। यह मंदिर तीन मंजिला होगा। प्रत्येक फ्लोर की 20-20 फीट की ऊंचाई होगी। कुल 2.7 एकड़ में राम मंदिर बन रहा है। इसकी ऊंचाई लगभग 161 फीट की होगी। मंदिर निर्माण और अन्य प्रोजेक्ट में अभी और वक्त और लग सकता है।
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी ग्राउंड फ्लोर का निर्माण किया गया है। पहली और दूसरी मंजिल दिसंबर 2024 तक पूरी हो जाएगी। लेकिन, अयोध्या में अभी से दिव्यता और भव्यता दिखने लगी है। आने वाले दिनों में यहां श्रद्धालु त्रेता युग जैसा अनुभव करेंगे। मंदिर की डिजायन से लेकर नागर शैली तक खास है।