
राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने लालपुर क्षेत्र स्थित शराब भट्टी में छापेमारी कर 203 पेटी नकली शराब जब्त की गई, जिसमें से 26 पेटी गोवा ब्रांड की ऐसी शराब पाई गई जिन पर होलोग्राम नहीं था।
जांच के दौरान यह सामने आया कि शराब गोदाम की नीचे की परत में मिलावटी शराब छिपाई गई थी, जबकि ऊपर की परत में असली शराब की पेटियां रखी गई थीं ताकि पहली नजर में किसी को शक न हो। यह पूरा खेल काफी समय से चल रहा था।
इस घोटाले का मास्टरमाइंड सुपरवाइजर शेखर बंजारे बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। वहीं, तीन सैल्समैन को मौके से हिरासत में लिया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।