
रायगढ़, 20 जून 2025: रायगढ़ जिले के लैलूंगा स्थित मिनी स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्य खो-खो संगठन ने अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय 5वीं राज्य स्तरीय सब-जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 22 जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ी और प्रशिक्षक शामिल हुए। आयोजन अदाणी फाउंडेशन के गारे पेलमा 3 सीएसआर कार्यक्रम का हिस्सा रहा, जो क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को आगे लाने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा दी और कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करते हैं। तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में दुर्ग की टीम और बालक वर्ग में रायपुर की टीम विजेता रही। समापन समारोह में रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
अदाणी फाउंडेशन ने प्रतियोगिता की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं और खेलों को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और खेल विकास जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय है।