रायपुर, 23 सितम्बर 2024 / मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 8 लोगों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान करने और घायलों के उपचार की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। घटना में एक घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।