तमिलनाडु के सिवगंगा जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। यहां तिरुपट्टूर के पास दो बसों के बीच हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर में 8 लोगों की जान चली गई, जबकि 48 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सिवगंगा जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) सिवा प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से (फ्रंट) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।









