
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट को गलत करार दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के अधिकारियों की ओर से कोविड-19 टीकों के कई दुष्प्रभाव होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट गलत है।
हाल ही में एक एक आरटीआई के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आईसीएमआर और सीडीएससीओ के अधिकारियों ने कोविड-19 टीकों के दुष्प्रभावों को स्वीकार किया है और कहा है कि कोरोना वैक्सीन के एक नहीं बल्कि कई दुष्प्रभाव हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सार्वजनिक डोमेन में वैश्विक वैज्ञानिक साक्ष्य के साथ आईसीएमआर कोविड-19 टीकों के फायदे और नुकसान से संबंधित आरटीआइ अधिनियम के तहत सवालों के जवाब प्रदान करता है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आईसीएमआर ने जवाब में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) और स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइटों के लिक दिए हैं, जहां विभिन्न् कोविड-19 टीकों पर संकलित वैश्विक सबूत उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने कहा कि जैसा कि अन्य सभी टीकों के मामले में होता है, वैसे ही कोविड-19 टीकों के साथ भी है।