​​​​​अपने ही जाल में उलझ गई टीम इंडिया

नागपुर और दिल्ली में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में जिन टर्निंग पिचों पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आ रहे थे, वैसा ही कुछ होलकर स्टेडियम में भारत के साथ हुआ। टर्निंग पिच पर खेलने का दांव टीम इंडिया पर उलटा पड़ा और भारतीय बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई स्पिनरों के जाल में उलझ गए।

 

 

 

पहले दो टेस्ट की तरह पिच से स्पिनरों को काफी मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन यहां पिच पर पहले ही घंटे में गेंद ने काफी टर्न लिया। मैथ्यू कुहेनमैन की अगुआई में आस्ट्रेलियाई स्पिनरों में भारत की पहली पारी 109 रन पर समेट दी। इस विकेट पर पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे और दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने चार विकेट पर 156 रन बनाकर 46 रन की बढ़त ली। पीटर हैंड्सकांब और नाइट वाचमैन कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।

 

 

उलटा पड़ा पहले बल्लेबाजी का निर्णय
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय उलटा पड़ा। टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। टर्न लेती पिच पर गलत शाट चयन भी भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ा। टीम में वापसी कर रहे मिशेल स्टार्क के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा दो बार आउट थे, लेकिन आस्ट्रेलिया ने रिव्यू नहीं लिया। स्टार्क ने पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित श्ार्मा को विकेट के पीछे कैच कराया। लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें नाटआउट दिया। जबकि रिप्ले में दिखा कि गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई थी। चौथी गेंद पर एक बार स्टार्क की गेंद स्विग लेती हुई रोहित के पैड से टकराई। एक बार फिर अंपायर ने नाटआउट दिया। रिप्ले में गेंद स्टंप्स बिखेरती नजर आई।

Read Also  विनेश फोगाट का दमदार प्रदर्शन! जीता गोल्ड

 

 

शुरुआती एक घंटे में आधी टीम पवेलियन लौटी
छह ओवर तेज गेंदबाजी आक्रमण के बाद आस्ट्रेलिया ने स्पिन आक्रमण लगाया। घुमती गेंदों के सामने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज धराशायी हो गए और भारतीय टीम 45 रनों तक पांच विकेट गंवा चुकी थी। तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित व शुभमन ने दोनों छोर से चौकों की झड़ी के बीच आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने गेंद मैथ्यू कुहेनमैन को थमा दी। कुहेनमैन की गेंद को आगे बढ़कर मारने के प्रयास में रोहित चूके और एलेक्स कैरी के स्टंपिग का शिकार बने। कुहेलमैन ने अगले ही ओवर में गिल को शिकार बनाया। दूसरे छोर से नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को सस्ते में चलता किया। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के कर ऊपर भेजे गए रवींद्र जडेजा डीआरएस के जरिये एलबीडब्ल्यू अपील से बच गए। लेकिन अगली ही गेंद पर वह शार्ट एक्स्ट्रा कवर पर लपक लिए गए।

 

विराट के बल्ले से नहीं निकले रन
टेस्ट में विराट कोहली की खराब फार्म इंदौर में भी जारी रही। कोहली ने 22 रन बनाकर टाड मर्फी का शिकार बने। मर्फी ने इस सीरीज में तीसरी बार विराट को शिकार बनाया। टेस्ट में पिछली आठ पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पिछली आठ पारियों में विराट 1, 19, 24, 1, 12, 44, 20 और 22 रन बनाए हैं। विराट के बल्ले से आखिरी शतक चार साल पहले 2019 में बांग्लादेश के विरुद्ध आया था। तब कोहली ने 136 रन की पारी खेली थी। लंच से ठीक पहले भरत भी इसी तरह नाथन लियोन की गेंद पर पगबाधा शिकार बनें। लंच तक भारत 84 रनों पर सात विकेट गंवाकर मुश्किल में था। लंच के बाद अक्षर पटेल और उमेश यादव टीम को 100 के पार पहुंचाया।

Read Also  देश में 23 यूनिकार्न बने, दूसरे साल चीन को पीछे छोड़ा

 

 

लाबुशेन-ख्वाजा की साझेदारी
जी से टर्न लेती पिच पर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत रविचंद्रन अश्विन और रविद्र जडेजा ने की। जडेजा ने ट्रेविस हेड को जल्द आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। लेकिन उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को जडेजा ने लाबुशेन को नीची रहती गेंद पर बोल्ड किया। उस्मान भी जडेजा का ही शिकार बने। स्टंप्स से छह ओवर पहले लय में दिख रहे कप्तान स्टीव स्मिथ को चलता कर भारत को चौथा विकेट दिलाया।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


Alto का 10 साल का राज खत्म! GST 2.0 के बाद ये गाड़ी बनी देश की सबसे सस्ती कार

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,तीन दिन दो रात गुजारेंगे छत्तीसगढ़ में,डीजी कॉन्फ्रेंस में होने शामिल

By User 6 / October 1, 2025 / 0 Comments
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...

छत्तीसगढ़ की तीन यूनिवर्सिटी भी यूजीसी डिफॉल्टर सूची में

By User 6 / October 2, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

गोदावरी प्लांट हादसा मामला, PCC चीफ दीपक बैज ने की घायलों से मुलाकात,

By User 6 / September 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...

सूर्यकुमार यादव पर ICC का कड़ा ऐक्शन, पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए लगा मोटा जुर्माना

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

करूर भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, एक्टर विजय की पार्टी के 2 नेताओं पर FIR

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की पार्टी ‘तमिझगा वेत्री कळगम्’ (TVK) की रैली में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने TVK के दो स्थानीय नेताओं आनंद...