ग्राम सभा ने आवारा मवेशियों के लिए तैयार की वैकल्पिक व्यवस्था
रायपुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा,घुरुवा,बारी के तहत आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र में बनचरौदा और बैहार जैसे आदर्श गौठान बने हैं, जिसके लिए प्रदेश सरकार और आरंग जनपद की तारीफ हो रही है। लेकिन अभी भी ऐसे कई ग्राम पंचायतें हैं, जहां गौठान तो बने हैं, लेकिन उनका उपयोग मवेशियों को रखने के लिए नहीं किया जा रहा है।
ऐसा ही मामला आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम बनरसी का है, जहां गौठान तो बन गया है, लेकिन वहां मवेशियों को नहीं रखा जा रहा है। खुले में घूमते मवेशी किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों की चिंता को दूर करते हुए बनरसी के ग्राम सभा समिति ने अपने खर्चे से गांव के बगझूला मंदिर परिसर में मवेशियों को रख रहे है, ताकि क्षेत्र के किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सके।
ग्रामीणों ने सीईओ किरण कौशिक से भी शिकायत की ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच नीरा साहू और गौठान समिति के अध्यक्ष पूनम साहू पर गौठान में मवेशियों को रखने से मना करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ किरण कौशिक से भी शिकायत की है, लेकिन उनका आरोप है कि जब भी कोई अधिकारी गौठान का निरीक्षण करने आता है, तो सरपंच और गौठान समिति के अध्यक्ष चरवाहे के मवेशियों को लाकर गौठान में रखा जाता है, और फोटो खिंचवाने के बाद मवेशियों को पुन: गौठान के बाहर कर देते हैं।
गांव के बगझूला मंदिर परिसर में वैकल्पिक गौठान का निर्माण आवारा मवेशियों द्वारा किए जा रहे फसल नुकसान को बचाने के लिए ग्राम सभा समिति ने गांव के बगझूला मंदिर परिसर में वैकल्पिक गौठान का निर्माण किया है, जहांलगभग 100 आवारा मवेशियों को रखा गया हैं। इन मवेशियों के लिए चारा-पानी के प्रबंध के साथ चरवाहे की व्यवस्था ग्राम सभा समिति के सदस्यों की ओर से की गई है। इसके अलावा ग्रामीण सरपंच और गौठान समिति अध्यक्ष पर गौठान निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शासन-प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गौठान का निर्माण अधूरा, इसलिए मवेशियों को रखने से मना किया
ऊपर लगे आरोप पर बनरसी की सरपंच नीरा साहू का कहना है कि अभी गौठान का निर्माण अधूरा हैं, जिसकी वजह से जनपद सीईओ ने मवेशियों को रखने से मना किया हैं, साथ ही ग्रामीणों द्वारा किसी तरह का कोई सहयोग नहीं मिल रहा हैं, जिससे ऐसे स्थिति निर्मित हुए हैं। वहीं आरंग जनपद पंचायत सीईओ किरण कौशिक ने बताया कि सरपंच जानवरों को रखने के लिए तैयार है, लेकिन ग्रामीण सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे मवेशियों को रखने में समस्या आ रही है। उन्होंने इस मामले में ग्रामीणों और सरपंच से बात कर जल्द ही समस्या का निराकरण करने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और IAS अनिल टुटेजा को रायपुर की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा अभी जेल में रहेंगे, क्योंकि शराब घोटाले मामले...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने आज अपनी पहली उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के नासिक स्थित एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिविजन में यह उड़ान हुई। भारत में लड़ाकू विमान निर्माण की दिशा में यह अहम पल है। इस ऐतिहासिक...
दिवाली का त्योहार स्वादिष्ट पकवानों और खुशियों का प्रतीक है। इस मौके पर गुजिया, नमकीन और मठरी तो सभी बनाते हैं, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राय करें। महाराष्ट्र की फेमस भाकरवाड़ी बनाकर मेहमानों को चौंकाएं। यह क्रिस्पी और मसालेदार...
टेलीविजन का चर्चित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ इस दिवाली एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की यह हिट सीरीज अब अपने सातवें सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। मेकर्स ने...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में नई-नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। विद्यार्थी परीक्षा...
पहले 21 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को संशोधित कर दिया गया है। अब इस स्थान पर 10 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के रूप में स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर...
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध फिल्म और संगीत कलाकार मोना सेन को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में संस्कृति विभाग, महानदी भवन की ओर से आज आधिकारिक आदेश जारी किया गया। मोना सेन ने लंबे...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक समस्या रहने से आपका मन परेशान रहेगा, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। अपने कामों को भी थोड़ा धैर्य...