
छत्तीसगढ़ विधानसभा सहित आम चुनावों की तैयारी को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव में उपयोग होने वाले वीवीपी पैट, ईवीएम की जांच, मतदाता सूची के पुनरीक्षण और प्रकाशन की तिथियों पर चर्चा की जा रही है।
इसी कड़ी में मुंगेली के राहुल देव ने चुनाव में प्रयोग किए जाने वाली वीवीपी पैट और ईवीएम की। साथ ही बताया कि 13 जून को स्ट्रॉन्ग रूम को खोलकर 16जून से 23जून तक सुबह 9बजे से शाम 7बजे तक ईसीआई हैदराबाद के इंजीनियरों की उपस्थिति में प्रथम स्तर की जांच की जाएगी। निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए 25 मई से बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे कर रहे हैं। यह काम 23 जून तक चलेगा।
इसके बाद मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण 24 जुलाई तक होगा। निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 2 अगस्त को होगा और त्रुटि सुधार 31 अगस्त तक किया जा सकेगा। दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा। वही कलेक्टर ने 27जून को होने वाले स्थानीय उप चुनाव के बारे में भी बताया।