लिव-इन में रह रहे मंडी उपनिरीक्षक ने अपनी विधवा प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। बीमार प्रेमिका के इलाज में अधिक पैसे खत्म होने को लेकर दोनों बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया।
बालोद जिला मुख्यालय पांडेपारा स्थित एक मकान में किराये पर रहने वाला मंडी उपनिरीक्षक गंगाधर टंडन 53 वर्षीय विधवा प्रेमिका की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी कवर्धा जिला में मंडी उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है। इससे पूर्व बालोद जिला में पदस्थ रहने के दौरान विधवा से नजदीकी बढ़ी और दोनों का प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद दोनों एक मकान किराये पर लेकर लिव-इन में पति-पत्नी की तरह रहने लगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रेमिका अक्सर बीमार रहती थी और इलाज में अधिक पैसे खर्च होने को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। 4 और 5 जून की रात्रि भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ 302 और साक्ष्य छिपाने के मामले में धारा 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी गंगाधर टण्डन को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया।