
आयकर विभाग ने कोलकाता में लक्स इंडस्ट्रीज के घर और दफ्तर में छापेमारी की। बताया जाता है कि इस दौरान कथित तौर पर करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी पकडी गई। इस बीच आयकर विभाग की एक टीम कोलकाता के सृजन टेक पार्क थाने भी पहुंची।
सूत्र बताते हैं कि जब यह रिपोर्ट दाखिल की जा रही थी तब लक्स इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के आवासीय परिसरों और कार्यालय में भी तलाशी अभियान चल रहा था। हालांकि अभी आईटी विभाग ने छापेमारी को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। संपर्क करने पर लक्स इंडस्ट्रीज ने भी कोई जवाब नहीं दिया।
आयकर टीम की छापेमारी से कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ गई है। लक्स इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक साल में 19 फीसदी गिर चुके हैं। जबकि इस साल 1 जनवरी से अब तक 10 फीसदी तक टूट चुके हैं।