
अभिनेत्री कंगना रनौत ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अनाउंस किया कि उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। यह एक साइकलॉजिकल थ्रिलर है। हालांकि कंगना ने फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया है। कंगना ने शूटिंग के मूहर्त की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज चेन्नई में हमने अपनी नई फिल्म, एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर की शूटिंग शुरू की। बाकी की डिटेल्स जल्द ही लाएंगें। फिलहाल इस बेहद असामान्य और रोमांचक स्क्रिप्ट के लिए आपके सपोर्ट और आशीर्वाद की जरूरत है।”
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने मूहर्त शॉट की एक तस्वीर भी शेयर की है और सभी से आशीर्वाद मांगा है। साथ ही उन्होंने लिखा, “आज से शुरू हो रही हमारी नई जर्नी के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। मेरे कई फेवरेट्स के साथ.” कंगना ने ये भी खुलासा किया कि वे डायरेक्टर एएल विजय के साथ नई फिल्म कर रही हैं। उन्होंने निर्देशक के साथ भी अपनी तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने आर माधवन के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, वे वापस आ गए हैं। ‘ बता दें कि इससे पहले कंगना और माधवन ‘तनु वेड्स मनु’ में नजर आए थे।
गौर हो कि कंगना रनौत की एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म तेजस हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही और ये 10 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई। वहीं, तेजस के सुपर फ्लॉप होने के बाद कंगना एक बार फिर काम में जुट गई हैं।










