
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र में ममता शर्मसार हुई। यहां एक निर्दयी मां शिशु को जन्म देने के बाद नवजात को हंस्यूडी गांव के पास झांडियों में फेक दिया। आसपास की महिलाओं की नजर जब नवजात पर पडी तो झाडियों से निकालकर एम्बलेंस से बिना देरी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र थलीसैण पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने नवजात का स्वास्थ परीक्षण किया तो स्वस्थ पाया।
नवजात फिलहाल चिकित्सको की देखरेख में है। वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी भी थैलीसैण पहुंचकर बच्चे का स्वास्थ जांचेगी और इस घटना को अंजाम देने वालों को खिलाफ प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग करेगी।