
छत्तीसगढ़ में बिष्णुदेव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अवैध शराब की बिक्री रोकने का प्रयास कर रही है। मगर, शराब माफिया को यह रास नहीं आ रहा है। गत दिन राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के ग्राम सेंदरी में शराबबंदी के लिए बैठक बुलाई गई। बैठक में सरपंच ने शराब कोचिया को शराब न बेचने के लिए समझाइस दी तो वह नाराज हो गया। अवैध शराब कारोबारी ने सरपंच पर ही हमला बोल दिया। हमलावर गांव का ही निवासी है। इसके बाद सरपंच सहित ग्रामीण थाना के बाद एसडीएम ऑफिस में भी न्याय की गुहार लगाई है। सरपंच सहित ग्रामवासियों ने डोंगरगढ़ थाना में पहुंच कर मामला दर्ज कराया है।
हमले का आरोपी भवानी सिन्हा और उसका बेटा द्वारिका सिन्हा डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सेंदरी में अवैध रूप से शराब बेचता है। इसे लेकर ग्रामवासी और ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने मिलकर अवैध शराब के बिक्री के रोक के लिए बैठक आयोजित की थी। बैठक में शराब कोचियों को बुलाकर समझाइश दी गई। इसके बाद शराब कोचियों ने सरपंच के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। समस्त ग्रामवासी मामले को लेकर डोंगरगढ़ थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।