
जांजगीर की चाम्पा पुलिस ने जॉब दिलाने के नाम पर 1 लाख 74 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने की आरोपी ज्योति देवांगन को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है और आरोपी महिला ने पीड़ित को पहले फेसबुक से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर झांसे में लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त किया है. आरोपी महिला चाम्पा की रहने वाली है और अभी गुड़गांव में रहती है।
पुलिस के मुताबिक, रामनरेश कश्यप ने रिपोर्ट लिखाई कि चाम्पा के कोरवा पारा की ज्योति देवांगन का दिसंबर 2022 को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, जिसे स्वीकार करने पर दोनों की बात हुई। इसके बाद ज्योति देवांगन ने खुद को मल्टी मिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट में ऊंचे पोस्ट पर कार्यरत बताया। फिर 1 जून 2023 को प्रोजेक्ट में काम करने का ऑफर देकर झांसे में लिया और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में लाइसेंस दिलाने की बात कही। इसके बाद रकम की डिमांड करने लगी। इससे रिपोर्टकर्ता रामनरेश कश्यप झांसे में आ गया और कई किस्तों में 1 लाख 74 हजार रुपये ज्योति देवांगन के खाते में ट्रांसफर कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि वह आपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस काम में बारे में बताएं और उन्हें जोड़े। तब रिपोर्टकर्ता ने लाइसेंस देने की बात कही तो आरोपी ठग टालने लगी। इससे त्रस्त होकर पीड़ित रामनरेश कश्यप ने थाना में मामला दर्ज कराया।
इधर, पुलिस ने धोखाधड़ी की आरोपी महिला ज्योति देवांगन को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। आरोपी से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त किया है।