
फ्लाइट यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने फ्लाइट्स में वाई-फाई सर्विस शुरू करने का आदेश दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी है।
भारतीय विमानन क्षेत्र में पहली बार विस्तारा ने घोषणा की है कि वह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 मिनट का फ्री वाई-फाई उपलब्ध कराएगी। यह सेवा बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर और एयरबस A321neo विमान की सभी केबिन कैटेगरी में उपलब्ध होगी। साथ ही विस्तारा भारत में यह सुविधा शुरू करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है। यात्रियों के पास अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके सेवा को यूज करने का विकल्प होगा।
एयरलाइन ने कहा, “35000 फीट की ऊंचाई पर भी महत्वपूर्ण अपडेट से न चूकें! 20 मिनट का निःशुल्क इन-फ्लाइट वाई-फाई प्राप्त करें, जो भारतीय विमानन क्षेत्र में पहली बार है। आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी क्रेडिट कार्ड के अलावा भारतीय क्रेडिट/डेबिट कार्ड का यूज करके सेलेक्टेड प्लान खरीद सकते हैं।” प्लान खरीदने के लिए यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका ईमेल पता उनके बैंक में रजिस्टर्ड और सक्रिय हो। उसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद वह इस सर्विस का यूज कर सकेंगे।