
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग होने जा रही है। यह बैठक करीब डेढ़ महीने बाद आयोजित हो रही है। नया रायपुर में सुबह 11:30 बजे बैठक शुरू हो जाएगी। सूत्रों का मानना है कि इस बैठक में राज्योत्सव और नई औद्योगिक नीति को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक के संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पत्र के माध्यम से कैबिनेट में मंजूरी योग्य प्रस्ताव मांगे हैं। इससे पहले बुधवार को अमिताभ जैन की अध्यक्षता में वरिष्ठ सचिवों की भी बैठक हुई। जिसमें राज्योत्सव को लेकर चर्चाएं हुई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में इस बार का राजोत्सव 3 से 5 दिन कराए जाने की बात हुई है। बता दे कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पहला राज्योत्सव है। जिसे बड़े भव्य तरीके से कराए जाने की उम्मीद है।
बैठक के ठीक कुछ समय बाद 1 नवंबर से खरीफ सीजन की धान खरीदी भी शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट और अगले 5 सालों के लिए नई औद्योगिक नीति और राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई की नई पुनर्वास नीति भी प्रस्तुत की जा सकती है। प्रदेश में खरीफ सीजन की धान की खरीदी 1 नवंबर से शुरू होगी, साथ ही इस वर्ष दीपावली भी 1 नवंबर को है। ऐसे में बीजेपी अलग-अलग जिलों में भी एक या दो दिन का राज्योत्सव का आयोजन करा सकती है। इस पूरे मामले पर शुक्रवार को सचिवों की सिफारिश के बाद निर्णय लिए जा सकते हैं।