
दुर्ग, 27 सितंबर 2024: मुख्यमंत्री ने दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 23 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें इंदिरा मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग, साइंस कॉलेज से रेलवे स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण, चण्डी मंदिर से नया पारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण और प्रमुख चौराहों पर पिंक शौचालय निर्माण की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहरों और गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दुर्ग के लिए इन विकास कार्यों को राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और महिला सशक्तिकरण की महतारी वंदन योजना जैसे कई योजनाओं की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री ने की, जिनके साथ सांसद और विधायक भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नगरीय विकास के लिए कोई कमी नहीं रहेगी और दुर्ग वासियों को कई और सौगातें मिलेंगी।