
रायपुर, 03 अक्टूबर 2024। रायपुर में प्रथम छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का आयोजन साइंस कॉलेज ग्राउंड में किया गया। मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन कर प्रदेश की पारंपरिक वन संपदा, औषधीय उत्पादों और सांस्कृतिक धरोहर का अवलोकन किया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ मुख्यमंत्री ने पारंपरिक हर्बल उत्पादों और लोक कलाओं की प्रशंसा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ वैद्य संघ के स्टॉल पर पारंपरिक औषधियों की जानकारी ली और स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों के वन-आधारित उत्पादों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने लोक कलाकारों और भित्ति चित्र कलाकारों के कार्यों की भी तारीफ की, विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की रजवार कला और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के संरक्षण को लेकर।