पुरानी यादें फिर होगी ताजा ! फिल्म निर्माता संदीप सिंह नए अवतार में लाए, शाहरुख खान का जाना-माना धारावाहिक फौजी 2

मुंबई, अक्टूबर 2024: यह निश्चित रूप से एक सुखद अनुभव है! 1989 का आइकोनिक सीरियल फौजी, जिसने भारत को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान से मिलवाया, एक नए संस्करण के साथ लौट रहा है। 

IMG 20241014 WA0026
IMG 20241014 WA0026

फिल्म निर्माता संदीप सिंह, भारत के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन के सहयोग से, फौजी 2 को एक अपडेटेड और आधुनिक रूप में दर्शकों के लिए प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

संदीप सिंह ने कहा, “हम एक बेहतरीन शो को नए और रोमांचक रूप में वापस ला रहे हैं। 1989 में आने वाले फौजी ने हमें शाहरुख़ ख़ान के रूप में एक ऐसा अभिनेता दिया, जिन्होंने अपने शानदार लुक के साथ-साथ अपनी अद्भुत ऊर्जा और टैलेंट से पूरे देश को मंत्रमुग्ध किया। इस धारावाहिक से सबकी नजर में आए शाहरुख़ ख़ान बॉलीवुड के बादशाह बन गए। फौजी 2 के साथ, मैं फिर से इतिहास रचने की आशा करता हूँ और मुझे उम्मीद है कि इस धारावाहिक के साथ हर भारतीय, खासकर युवा जुड़ सकेंगे।”

फौजी 2 में, संदीप सिंह विक्की जैन को मेनस्ट्रीम टेलीविजन से परिचित कराएंगे। विक्की जैन, जो पहले रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं, कर्नल संजय सिंह का किरदार निभाएंगे, जबकि गौहर ख़ान लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर का रोल निभाएंगी, जो हथियारों में विशेषज्ञता रखने वाली एक कैडेट ट्रेनर होंगी।

लीजेंड स्टूडियोज और संदीप सिंह इस आइकोनिक अडॉप्टेशन को 12 नए कलाकारों के साथ फिर से पेश करने के लिए तैयार हैं। देशभर से इन कलाकारों का चयन उनके टैलेंट के आधार पर किया गया है।

यह सीरियल सेना के जवानों की कठिनाइयों, संघर्षों और भाईचारे पर केंद्रित है और नए कलाकारों को महत्वपूर्ण भूमिकाओं में पेश करता है। यहाँ कलाकारों, उनके किरदारों और वे जिस क्षेत्र से आते हैं उसका विवरण दिया गया है:

Read Also  मांड्या का हनुमान ध्वज विवाद ने पकड़ा तूल, सीएम सिद्धारमैया ने भाजपा पर लगाए आरोप

आशीष भारद्वाज के रूप में दक्ष देसाई, सूरत से, उत्कर्ष कोहली के रूप में रंगरेज फोगाट, चरखी दादरी, हरियाणा से, रुद्र सोनी के रूप में हारुन मलिक, श्रीनगर से, अयान मांचंदा के रूप में आकाश छेत्री, दार्जिलिंग से, नील सटपुड़ा के रूप में विजय सचान, कानपूर से, सुवांश धर के रूप में अभिमन्यु राय, देवाला, महाराष्ट्र से, प्रियांशु राजगुरु के रूप में सब्बू बालकृष्णन, चेन्नई से, अमन सिंह दीप के रूप में विक्रम सिंह बागा, चंडीगढ से, उदित कपूर के रूप में अर्जुन नेगी, नई दिल्ली से, मानसी के रूप में काव्या राजाध्यक्षा, देवाला, महाराष्ट्र से, सुष्मिता भंडारी के रूप में किंजल जोशी, सूरत से।

फिल्म निर्माता संदीप सिंह कहते हैं, “हमने पूरे भारत से सही प्रतिभाओं को चुनने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।”

संदीप सिंह ने आगे बताया, “हमने एक कहानी बनाने के लिए छह महीने तक विचार-मंथन किया, जो दर्शकों में उत्सुकता बनाए रखेगी। फौजी 2 का नरेशन आम टेलीविजन की कहानियों से अलग होगा, जो इसे खास बनाएगा। यह शो भावनाओं से भरा होगा और सेना के जवानों के जीवन, सांस्कृतिक और धार्मिक मतभेदों के बावजूद उनके संबंधों, और देश की रक्षा के प्रति उनकी समर्पण को करीब से दर्शाएगा। फौजी 2 साहस और प्रेरणा की कहानी है।”

दूरदर्शन के चेयरमैन नवनीत कुमार सहगल ने कहा, “‘फौजी’ हमारे सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है, जो आज भी दिलों पर राज करता है। इसे आज के दर्शकों के लिए वापस लाना जरूरी था। हम ‘फौजी 2’ के प्रसारण लिए उत्साहित हैं और अपने दर्शकों को फिर से हमारे सेना के अधिकारियों की वीरता का अनुभव कराने का इंतजार कर रहे हैं।”

Read Also  शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को हर्षा रिछारिया का जवाब

 

दूरदर्शन के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा, “फौजी अपने समय के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले और सफल धारावाहिकों में से एक था। जब हमें फौजी 2 का कॉन्सेप्ट मिला, तो हमें इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने में समय नहीं लगा। यह शो जल्द ही ऑन-एयर होगा और हम ‘फौजी’ का जादू एक बार फिर भारतीय दर्शकों के लिए लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।”

आकर्षण को बढ़ाते हुए, पद्म श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक सोनू निगम ने फौजी 2 के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज दी है। इस शो में 11 गाने होंगे, जिनका संगीत फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता संगीतकार श्रेयस पुराणिक ने तैयार किया है। संगीत निर्देशक शशि सुमन और जाज़िम शर्मा ने भी योगदान दिया है, जबकि बोल प्रशांत इंगोले, महिमा भारद्वाज, और अभेंद्र कुमार उपाध्याय ने लिखे हैं।

संदीप सिंह द्वारा निर्मित और विक्की जैन और जफर मेहदी द्वारा सह-निर्मित, फौजी 2 की कहानी अमरनाथ झा, विशाल चतुर्वेदी, अनिल चौधरी, और चैतन्य तुल्स्यान ने लिखी है जबकि इसके क्रिएटिव हेड समीर हलीम हैं। यह सीरीज फिल्म निर्देशक अभिनव पारिक की पहली पेशकश है, जिन्होंने पहले ‘सब मोह माया है’ और ‘ए वेडिंग स्टोरी’ का निर्देशन किया था। फौजी 2 में निश्चल चंद्रशेखर भी निर्देशक के रूप में शामिल हैं।

यह शो वर्तमान में पुणे में फिल्माया जा रहा है और इसे दूरदर्शन पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी, और बंगाली में प्रसारित किया जाएगा।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


संतोष जायसवाल बने विश्व हिंदू रक्षा संगठन रायपुर मंडल अध्यक्ष

By Reporter 5 / September 10, 2025 / 0 Comments
  रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...

साय कैबिनेट ने शहीद की पत्नी को DSP नियुक्ति दी, सौर नीति बदली

By User 6 / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा।   शहीद की...

JSW प्लांट के अंदर काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से डिप्टी मैनेजर की मौत

By Rakesh Soni / September 5, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसडब्ल्यू प्लांट के अंदर काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से वहां डिप्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे आनन-फानन जिंदल अस्पताल लाया गया, इस दौरान...

एसईसीएल कर्मी के घर चोरी, तीन अलमारी कर दी खाली

By Rakesh Soni / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...

एक ही दिन में निवेशक हो गए अमीर, इस शेयर ने मार्किट में मचाया धमाल

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...

गणेश विसर्जन के लिए रायपुर में ट्रैफिक डायवर्सन लागू, जानें मार्ग

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में 5,000 बिस्तर वाली मेडिसिटी का किया ऐलान

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...

78 हजार की सरकारी मदद, मुफ्त बिजली का सपना होगा सच

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोग महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा रहे हैं और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं।...

पीएम सूर्यघर योजना से छत्तीसगढ़ में सस्ती और मुफ्त बिजली की सौगात

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...

रायपुर में पीएम सूर्य घर योजना से आमजन को बड़ी राहत

By User 6 / September 7, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 06 सितंबर 2025 (Ekhabri.com) –प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। गर्मियों में जहां बिजली बिल परिवारों पर बोझ बढ़ा देता था, वहीं इस योजना ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी...

Leave a Comment