
रायपुर, 06 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय सेवकों को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाकर 53% करने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को राहत दी है।
कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में पेश बजट में डीए बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसे अब आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है।
1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी वृद्धि
- सातवें वेतनमान के कर्मचारियों का डीए 3% बढ़ाकर 53% कर दिया गया है।
-
छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के डीए में 7% की वृद्धि हुई है, जिससे उनका महंगाई भत्ता 246% तक पहुंच गया है।
-
यह बढ़ोतरी 1 मार्च 2025 से लागू होगी और इसका भुगतान मार्च के वेतन के साथ अप्रैल में किया जाएगा।
सरकारी कर्मचारियों के लिए यह बढ़ोतरी आर्थिक रूप से राहत देने वाली होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे राज्य के सरकारी कर्मचारियों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और त्योहार के मौसम में इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।