
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में स्थित वीरभद्र नगर में एक टेंट गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया, जो कैनाल रोड से कई किलोमीटर दूर तक नजर आया। इस घटना से घनी आबादी वाले इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। पुलिस ने एहतियातन आस-पास के घरों को खाली करवाया और इलाके को सील कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है, लेकिन आग की भयावहता के चलते स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने की वजह से गोदाम में रखे सामानों से तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे अफरा-तफरी और बढ़ गई।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें और धुएं का भयानक मंजर साफ देखा जा सकता है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और जांच जारी है।