
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छैगांवमाखन के कुंडावत गांव में गणगौर माता के विसर्जन से पहले कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान कुएं में दलदल और जहरीली गैस के कारण 8 लोग फंस गए, जिनमें से 6 की दर्दनाक मौत हो गई। प्रशासन और राहत दल मौके पर मौजूद हैं, बाकी लोगों का रेस्क्यू अभियान जारी है।
गणगौर माता के विसर्जन के लिए ग्रामीणों ने गांव के पुराने कुएं की सफाई का फैसला किया। सफाई के दौरान तीन लोग कुएं में उतरे, लेकिन दलदल में फंस गए। उन्हें बचाने के लिए पांच और लोग कुएं में कूदे, लेकिन जहरीली गैस और दलदल के कारण सभी फंस गए। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पंधाना थाना और छैगांवमाखन थाना पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची।
खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, एसपी मनोज राय, एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह भी राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंचे। होमगार्ड और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी 2 लोगों की तलाश जारी है। कुएं में जहरीली गैस का प्रभाव कम करने के लिए पानी डाला जा रहा है, ताकि बचाव कार्य को तेजी से अंजाम दिया जा सके।
इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कुएं में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से यह हादसा हुआ। शवों को अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां उनकी शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रशासन इस हादसे के कारणों की गहन जांच कर रहा है।