
महासमुंद । रविवार की रात राम नवमी जूलूस के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में 12 कक्षा में अध्ययनरत छात्र की चाकूनुमा धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी । पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता विजय चंद्राकर गोरखापार दुर्ग निवासी ने बताया कि वेदांश चंद्राकर ( 17) इमलीभाठा में रहकर गुड शेफर्ड स्कूल से कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत था और हाल ही में उसने परीक्षा दी थी।रात करीब 12 बजे उसके दोस्तों ने फोन पर जानकारी दी कि किसी ने वेदांश को चाकू मार दिया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि रविवार की रात करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की एक युवक घायल अवस्था में दादाबाडा के पास पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार की सुबह शव का पीएम कर शव को परिजनों को सौंपा गया। थाना प्रभारी दुबे ने बताया पीएम में प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आई है कि युवक की हत्या किसी नोंकदार हथियार से उसके ह्रदय स्थल पर वार किया गया जिससे उसकी मृत्यु हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। हत्या के बाद एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और विवाद के सभी पहलु पर जांच की जा रही है।