रायपुर, 11 अप्रैल 2025:मंत्रालय महानदी भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल और छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार बेल मेटल से बना प्रतीक चिन्ह नंदी भेंट किया।
यह मुलाकात सौजन्य थी, हालांकि इसे राज्य और केंद्र के बीच कोयला और खनिज संसाधनों के बेहतर समन्वय के नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।










