
रायपुर, 22 मई 2025।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को कांसाबेल विकासखंड के ग्राम दोकड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हितग्राही संतु चक्रेस को उनके नवनिर्मित आवास की चाबी सौंपी और विधिवत गृह प्रवेश भी कराया।
इस अवसर पर संतु चक्रेस ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पहले उनका मकान कच्चा था, जिसके कारण बरसात और गर्मी के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब पक्का मकान मिलने से उन्हें राहत की सांस मिली है और जीवन में स्थायित्व महसूस हो रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित और पक्का आवास उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री का यह दौरा ग्रामीण विकास और जनकल्याण की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।