नवा रायपुर में 1100 करोड़ की सेमीकंडक्टर यूनिट का भूमिपूजन
लेखक: जी.एस. केशरवानी
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उद्योग और तकनीक के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाते हुए नवा रायपुर अटल नगर में 1100 करोड़ रुपये की लागत से राज्य की पहली सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई की आधारशिला रखी गई है। यह प्लांट देश की अग्रणी सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में लागू की गई नई उद्योग नीति और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में किए गए प्रयासों से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट में पॉलीमैटेक ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई थी और मात्र तीन महीने में यूनिट के भूमिपूजन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई।
सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना न सिर्फ तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार देगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को देश के तकनीकी मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगी। चिप डिजाइन से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग तक का इकोसिस्टम तैयार करने की योजना राज्य सरकार द्वारा बनाई गई है। इसके साथ ही एआई डाटा सेंटर जैसे अत्याधुनिक परियोजनाओं को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सेमीकंडक्टर मिशन’ के तहत भारत को वैश्विक चिप बाजार में 10% हिस्सेदारी दिलाने का लक्ष्य है। इस दिशा में छत्तीसगढ़ का यह कदम मील का पत्थर साबित हो सकता है।









