
राजधानी रायपुर के बेबीलोन टावर में मंगलवार रात अचानक लग गई। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं आग पर भी काबू पा लिया गया है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात बेबीलोन टावर के पहली मंजिल में अचानक आग लग गई। केबल में लगी आग धीरे-धीरे सारे मंजिल को अपने चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल टीम और एसपी-कलेक्टर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने समय रहते फ्लोर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।रेस्क्यू किए गए लोगों ने बताया कि वो धुएं की वजह से कांच तोड़कर कूदने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले बचाव दल पहुंच गई और सभी को बाहर निकाल लिया। शॉर्ट सर्किट से आग लगे की आशंका जताई जा रही है। इस पूरे मामले में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने बताया कि बेबीलॉन टावर में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है। जांच के बाद ही आग लगने की वजह स्पष्ट हो पाएगी।