रायपुर, 2 नवम्बर। माँ गंगा विप्र कल्याण संघ, जिला इकाई रायपुर द्वारा दीपोत्सव के अवसर पर विप्र परिवार मिलन एवं युवक–युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन विमतारा भवन, शांति नगर, रायपुर में हुआ। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 150 युवक–युवतियों सहित 450 से अधिक परिजन शामिल हुए।

आयोजन के मुख्य अतिथि सुशील द्विवेदी (रि.आईपीएस), (संचालक, राज्य फोरेंसिक लैब) रहे। कार्यक्रम संघ के संरक्षक वेदप्रकाशाचार्य (महंत, लक्ष्मीनारायण मंदिर, रामकुंड) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। मंच पर उपस्थित युवक–युवतियों ने क्रमवार परिचय दिया, जबकि वरिष्ठजनों ने उन्हें आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदान किया।

मुख्य अतिथि सुशील द्विवेदी ने संयुक्त परिवार व्यवस्था की प्रासंगिकता पर विचार रखते हुए कहा कि यदि संयुक्त परिवार इसी प्रकार विखंडित होते रहे, तो समाज की संरचना कमजोर पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार को एकजुट रखने के लिए सप्ताह में कम से कम एक दिन सभी सदस्यों को साथ बैठकर भोजन करना चाहिए। परिवार में पारदर्शिता और विश्वास बनाए रखने के लिए आपसी संवाद आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रमोद दुबे (पूर्व महापौर), सुभाष तिवारी (पूर्व नेता प्रतिपक्ष), अरुण शुक्ला (पूर्व अध्यक्ष, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज), राजेन्द्र दुबे (अध्यक्ष, सनाढ्य समाज), राजकुमार शर्मा (अध्यक्ष, पंजाबी ब्राह्मण समाज), कैलाश त्रिपाठी (सरयूपारीण समाज) एवं प्रह्लाद मिश्रा (अध्यक्ष, गौड़ ब्राह्मण समाज) सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
संस्था के मीडिया प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि इस बार आयोजन में आधुनिकता का समावेश किया गया। विवाह योग्य युवक–युवतियों के बायोडाटा और तस्वीरें एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित की गईं, वहीं राज्य या देश से बाहर रह रहे प्रतिभागियों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा गया।
संघ के अध्यक्ष राकेश पांडे ने कहा कि समाज के परिवारों को एक सुरक्षित और विश्वसनीय मंच प्रदान करना हमारा लक्ष्य है, जहाँ वे अपने बच्चों के लिए उपयुक्त जीवनसाथी खोज सकें।
वहीं संघ सचिव ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि अब तक मंच के माध्यम से 150 से अधिक सफल वैवाहिक जोड़े बने हैं, और इस वर्ष यह संख्या 200 तक पहुँचने की उम्मीद है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संरक्षक राघवेंद्र (बबलू) पांडे, अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला, सचिव त्रिभुवन नाथ तिवारी, कोषाध्यक्ष अनिल पांडे एवं जिला कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

दीप प्रज्वलन, भक्ति संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजे इस आयोजन ने सामाजिक एकता, पारिवारिक सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।
Related
CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.
By Reporter 5 /
November 4, 2025 /
रायपुर, 2 नवम्बर। माँ गंगा विप्र कल्याण संघ, जिला इकाई रायपुर द्वारा दीपोत्सव के अवसर पर विप्र परिवार मिलन एवं युवक–युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन विमतारा भवन, शांति नगर, रायपुर में हुआ। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5...
By User 6 /
November 2, 2025 /
नवा रायपुर। सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री ने उन बच्चों से मुलाकात की जिनका हाल ही में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उनके सपनों, इच्छाओं...
By Rakesh Soni /
November 3, 2025 /
भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298...
By Rakesh Soni /
October 31, 2025 /
रायपुर,। छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवम्बर का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज...
By Rakesh Soni /
November 2, 2025 /
जिले में लगातार चाकूबाजी और हत्या के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी में हत्या की वारदात सामने आई है। जहां मामूली बात पर जीजा-साले के बीच शुरू...
By User 6 /
October 29, 2025 /
CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ रायपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है। मामला अग्रसेन महाराज, पंडित दीनदयाल...
By User 6 /
November 2, 2025 /
रायपुर, 1 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर राज्य को उसका बहुप्रतीक्षित और भव्य विधानसभा भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर में नव निर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण कर राज्य को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक...
By Rakesh Soni /
November 2, 2025 /
मनेन्द्रगढ़। शहर के चैनपुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों में प्लास्टिक...
By User 6 /
October 29, 2025 /
रिपोर्ट: अशोक महावर:उज्जैन। कार्तिक माह की पहली सवारी के साथ पूरे उज्जैन में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से भगवान मनमहेश की सवारी निकाली गई। सवारी से पहले मंदिर...
By User 6 /
November 1, 2025 /
रायपुर, 1 नवम्बर 2025।छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ आज “छत्तीसगढ़ रजत उत्सव” के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर PM नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी नवा रायपुर पहुंचे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं...