
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। दरअसल 98 साल के दिलीप कुमार के कुछ रेगुलर हेल्थ चेकअप होते हैं और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया, ताकि सही निगरानी हो। उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार की हालत बेहतर है और वह आज ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।
सायरा ने कहा था कि दिलीप कुमार इन दिनों काफी कमजोर हैं। उनकी इम्युनिटी भी कम है। कई बार वह हॉल तक आते हैं और फिर वापस कमरे में चले जाते हैं। उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ करें। उनकी हालत अब पहले से बेहतर है और वह आज डिस्चार्ज हो जाएंगे।
पिछले साल दिसंबर में दिलीप कुमार ने कोविड की वजह से अपना बर्थडे नहीं सेलिब्रेट किया था। वहीं सायरा ने इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को दान किया था जैसा वह हर साल करती हैं। कुछ दिनों पहले ही दिलीप कुमार ने ट्वीट करके बताया था कि वह सबके लिए दुआ कर रहे हैं और आशा कर रहे हैं कि जल्द ही हम सभी इस वायरस से मुक्त हो जाएंगे। दिलीप कुमार ने ट्वीट किया था, सभी के लिए दुआ कर रहा हूं।
बता दें कि दिलीप कुमार सोशल मीडिया पर काफी समय से एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने लास्ट ट्वीट 26 मार्च को किया था। पिछले साल जब कोविड की शुरुआत हुई थी तभी से दिलीप कुमार को पत्नी सायरा बानो ने आइसोलेट कर लिया था।