
कांकेर। आज फोन टैपिंग व जासूसी मामले को लेकर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी व जिला अध्यक्ष पंकज वाधवानी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के नेता शादाब खान के नेतृत्व में शहर के पुराना बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन किया गया। शादाब खान ने कहा कि पेगासस जासूसी का सॉफ्टवेयर है भारत में पेगासस हथियार में केटेगराईज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया। गृहमंत्री और नरेंद्र मोदी के खिलाफ न्यायिक जांच होनी चाहिए। युवा कांग्रेस के नेता हेमंत बघेल ने कहा दो पूर्व कैबिनेट मंत्री 40 पत्रकार विपक्ष के नेताओं और भारत में अन्य प्रमुख हस्तियों सहित 300 भारतीयों की जासूसी की गई। जासूसी कराने का नरेंद्र मोदी और अमित शाह को किसी भी प्रकार कोई अधिकार नहीं है हम दोनों के इस्तीफे की मांग करते हैं। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के नेता शादाब खान, हेमंत बघेल, लतीफ मेमन, टुकेश्वर साहू, किशन यादव, करन सोनकर,पवन कांगे, विक्की चौरसिया, मनीष साहू, आबिद खान,डेमन यादव,हर्ष डोंगरे, गजेन्द्र नाविक,मुकेश जैन, हिरेन्द्र यादव,डी के यादव, टिकेश्वर यादव आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।