आज का राशिफल 22 जून राशिफल 2020

मेष- आज के दिन धैर्य रखना अति आवश्यक है स्वभाव में अत्यधिक चंचलता ठीक नहीं. आज लोगों से बातचीत करते समय शब्दों का इस्तेमाल थोड़ा ध्यान से करें. ऑफिस में फ़िजूल की बातें करने वालों से दूर रहें और अपने काम पर ध्यान दें. जिन लोगों का आज इंटरव्यू है या ऑनलाइन पेपर देने जा रहें हैं तो पूरी तैयारी कर लें. व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा सजग रहने वाला है नया सौदा सोच-समझकर करें, अन्यथा नुकसान होने की आशंका है. मानसिक उलझनरहने वाली है, वहीं डीहाईड्रेसन की समस्या भी परेशान कर सकती है. परिवार में यदि छोटे बच्चें हैं तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

वृष- आज के दिन दूसरों की बुराई करने से बचें, यदि आपसे कोई अन्य व्यक्ति की बुराई करता है तो उसकी हां में हां न मिलाए. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो बॉस आपको डांट सकते हैं इसलिए उनकी बातों को दिल पर न लें, बल्कि अपनी गलतियों को सुधार कर बॉस की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य  रहने वाला है. सेहत में अचानक सिर दर्द होने की आशंका है. परिवार में किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य खराब है, तो उनकी देखरेख करें, और उनकी जरूरतों पर ध्यान दें. इलेक्ट्रॉनिक संबंधित वस्तु खरीदने के लिए विचार कर रहें है तो उसके लिए दिन  उपयुक्त है.

मिथुन- आज के दिन मानसिक तौर पर दबाव रहने वाला है वहीं अधिक क्रोध करने से बचना होगा नहीं तो आक्रोश में आकर अपना ही नुकसान कर बैठेंगे. ऑफिशियल कार्य न बनने पर चिंता रहेंगी जिससे खामखा की उलझनों में फंसकर कार्य को बिगाड़ सकते हैं. लोहें का कारोबार करने वालों के लिए दिन अच्छा है, साथ ही कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार की प्लानिंग करना अच्छा रहेगा. वर्तमान समय में चल रहें ग्रहीय स्थिति को देखते हुए बाहर का भोजन खाने से परहेज करें क्योंकि पेट में इंफेक्शन होने की आशंका दिखाई दे रही है. किसी जरूरत मंद परिवार की मदद करें.

कर्क- आज के दिन आपका मूड बहुत तेजी से स्विंग करेगा. जिसमें कि कभी मन बहुत अच्छा हो जाएगा तो कभी मन एकदम से खराब हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर मन और आत्मा का बेहद नज़दीक से कनेक्शन बना हुआ है. जो लोग विदेशी भाषा सिखना या विदेशी पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए समय उपयुक्त चल रहा है. ऑफिस में नयी जिम्मेदारीयां आपको मिलेगी क्योंकि समय कठोर मेहनत करने का चल रहा है. व्यापारियों को ग्राहक के साथ मेलजोल बना कर रखना होगा. सेहत में हड्डियों से संबंधित शिकायतें रहेगी, डॉक्टर की सलाह से कैल्शियम की दवा ले सकते हैं. वाहन दुर्घटना के प्रति सचेत रहें.

Read Also  1 अगस्त: आज का राशिफल

सिंह- आज के दिन समाज में आपकी छवि मजबूत होगी. आपके अंदर निस्संदेह बहुत प्रतिभा है बस इसे बाहर प्रदर्शित करना होगा. आत्मबल को मजबूत रखें. ऑफिस में लक्ष्यों के प्रति केंद्रित रहें, सफलता मिल सकती है. व्यापारियों को सचेत रहना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थितियां नुकसान कराने के फिराक में हैं. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में आ रहें व्यवधानों से मुक्ति मिलेगी. हेल्थ में यदि कई दिनों से किसी रोग से जूझ रहें हैं तो अब उसमें आराम मिलने वाला है. घर के वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा. बेवजह की यात्रा करने से बचें, अगर जरूरी हो तो नियमों को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा पर जाएं.

कन्या- आज के दिन कुछ अकेलापन सा महसूस होगा. वहीं दूसरी ओर कामों की जिम्मेदारी केवल आप पर होने की वजह से मन उदास भी हो सकता है. इसलिए परेशान होने के बजाय, प्रभु का ध्यान और स्मरण करें इससे आपका मनोबल मजबूत होगा. ऑफिस में महिला सहयोगियों का मान-सम्मान आपके लिए अति महत्वपूर्ण है. होटल व रेस्टोरेंट से संबंधित बिजनेस करने वालों के लिए दिन मुनाफा भरा हो सकता है. है. स्वास्थ्य की दृष्टि से किडनी के मरीजों को साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा. परिवार में कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंका है. शंका है. बिजली से संबंधित दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें.

तुला- आज के दिन ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको भाग्य से ज्यादा कर्म पर भरोसा रखना होगा. वहीं कार्यों में रुकावटों का सामना भी करना पड़ सकता है. जो कार्य पहले से तय हैं, उनके पूरे  होने की संभावना कम है. ऑफिस में आपकी बात को वरीयता मिलेगी. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कोई योजना बना सकते हैं. सेहत में पीठ दर्द परेशान कर सकता है, वहीं दूसरी ओर पितामाह के स्वास्थ्य में कोई दिक्कत होने की आशंका  है. परिवार के साथ बैठें, कभी-कभी सबके साथ बैठने से भी कई समस्याओं का हल निकल आता है.

Read Also  आज का राशिफल 2 जुलाई 2020

वृश्चिक- आज के दिन खूब मेहनत करनी है. इस बात का भी ध्यान रखना है कि आज कम आराम करने का मौका मिलेगा, क्योंकि वर्तमान समय में ग्रहीय स्थिति मेहनत करवाना चाहती है. कार्यक्षेत्र में बॉस की अपेक्षाएँ आपसे बढ़ सकती हैं जिसके चलते आपकी मेहनत भी बढ़ेगी. व्यापारियों को आकस्मिक लाभ होने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर पुराना ऋण भी वापस मिल सकता है. घर के निकट कूड़ा या गंदापानी सड़ रहा हो तो उसको हटवाने की व्यवस्था बनाएं, क्योंकि इस समय विषाक्त रोग होने की प्रबल आशंका है. माता पक्ष की ओर से किसी से विवाद हो सकता है, वर्तमान समय में शांत रहना चाहिए.

धनु- आज के दिन सभी पार्टनर के साथ ताल-मेल बना कर चलें.रिश्तों में दूरियों को कम करने पर ध्यान दे. यदि कम्युनिकेशन गैप के कारण किसी से आपके संबंध खराब चल रहे हों तो इस दूरी को आज कम करने का प्रयास किया जा सकता है. ऑफिस के कार्यों में गलतियों को दोहराना आपको नुकसान पहुंचाने वाला होगा वहीं दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वालों के लिए दिन लाभप्रद रहेगा. आंतो से संबंधित समस्या हो सकती है. पारिवारिक विवाद के चलते बात बिगड़ने पर कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें, धैर्य का साथ देते हुए समय को निकालना है क्योंकि भविष्य में परिस्थितियां सामान्य होती दिख रही है.

मकर- आज के दिन कार्य को समय पर किया जाएं इस बात पर ध्यान देना होगा. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो सहकर्मियों के साथ कम्पटीशन होने की आशंकाएं बनी हुई है. यदि बिजनेस की शुरुआत करने जा रहें हैं तो प्रोजेक्ट में नये साझेदार जुड़ सकते हैं, साथ ही नये सम्पर्कों से लाभ भी मिलेगा. गायन में रुचि रखने वालों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. स्वास्थ्य ही सभी सुखों का आधार है, इसलिए हमें वर्तमान समय में अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है. जीवनसाथी के साथ किन्हीं बातों पर चर्चा हो सकती हैं, मित्रों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा.

Read Also  आज का राशिफल

कुम्भ- आज के दिन सुख और आनंद के साथ समय व्यतीत करना है, इसलिए अनावश्यक रूप से मानसिक तनाव नहीं लेना चाहिए. ऑफिस में अगर आपका बैठने का स्थान बदल दिया जाए तो इसको नकारात्मक न समझें बल्कि यह आपके प्रोमोशन का संकेत हो सकती है. कपड़ों का व्यापार करने वालों को नुकसान हो सकता है. जो विद्यार्थी ऑनलाइन एजुकेशन लेने के प्रयास में है उनको इस ओर शुभ सूचना प्राप्त होगी.  हेल्थ में यदि आपको गैस्ट्रिक समस्या है तो आज सचेत रहने की जरूरत है. खान-पान में हैवी और बाहर की चीजों का सेवन न करें. किन्हीं बातों के चलते बड़े भाई से मनमुटाव हो सकता है.

मीन- आज के दिन हर चीज से कुछ सीखना होगा. जो स्थितियां नकारात्मक लग रही है पर उतनी है नहीं. ऑफिस में कोई भी काम कल के लिए न छोड़े क्योंकि ऐसी स्थिति भविष्य में काम का बोझ बढ़ाएगी. व्यापारियों को यह ध्यान रखना होगा कि पुराने ग्राहक आपकी बातों से रुष्ट न हो, ग्राहक की संतुष्टि और उसकी प्रसन्नता को सर्वोपरि रखना होगा. मीठा खाने पर नियंत्रण रखना चाहिए. यदि शुगर हाई रहता है तो अधिक सचेत रहने की जरूरत है. माईग्रेन रोगी सतर्क रहें.  ससुराल पक्ष से विवाद होने की आशंका है, लेकिन गंभीर व्यक्तित्व का परिचय देते हुए, विवाद को समाप्त करने पर जोर देना होगा.

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


IMG 20240507 WA0011

छत्तीसगढ़: लोकसभा निर्वाचन 2024 का तीसरा चरण आज से शुरू, सुबह से ही लम्बी लाइनें

By Reporter 5 / May 7, 2024 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण प्रारंभ हो गया है।  प्रातः के समय से ही अच्छी तस्वीरें आने लगी हैं। एक तस्वीर रायपुर लोकसभा के ग्राम पंचायत जामगांव की है, जहां मतदाता सुबह 6 बजे से ही...
IMG 20240507 WA0008

4 युवकों ने बहन के घर जाने निकली युवती का किया अपहरण…पहले कार में किया दुष्कर्म, फिर…

By Sub Editor / May 7, 2024 / 0 Comments
  सरगुजा जिले में 3 माह पहले अपनी बहन के घर जाने निकली युवती का अपहरण कर दरिंदो ने उसके साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता से अजिरमा में दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने गोवा ले जाकर...
beauty

ब्यूटी क्वीन की रेस्तरां में गोली मारकर हत्या

By Reporter 1 / May 6, 2024 / 0 Comments
2022 मिस इक्वाडोर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 23 वर्षीय लैंडी पर्रागा गोयबुरो की क्वेवेदो शहर के रेस्तरां में हत्या कर दी गई। अपनी मौत से कुछ ही मिनट पहले, ब्यूटी क्वीन ने रेस्तरां में खाना खाते हुए तस्वीर पोस्ट...
IMG 20240506 WA0005

रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में लगी भीषण आग…आनन-फानन में यात्रियों निकाला गया बाहर, मचा हड़कंप

By Sub Editor / May 6, 2024 / 0 Comments
  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रेलवे स्टेशन में रविवार को आगजनी हो गई। यहां रेलवे स्टेशन के फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल में भीषण आग लग गई। आग लगने में स्टेशन में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आग लगने...
IMG 20240507 WA0021

दुर्ग: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान समाप्त, कुल मतदान प्रतिशत 67.34%

By Sub Editor / May 7, 2024 / 0 Comments
  दुर्ग में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान समाप्त हो गया है। शाम 6 बजे के बाद मतदान केन्द्रों में मतगणना शुरू हो गई है। इस बीच दुर्ग लोकसभा में मतदान प्रतिशत सामने आया है। अधिकारिक आंकड़ों के...
IMG 20240510 WA0005

हॉस्टल में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती…रूम से मिला अश्लील सामान

By Sub Editor / May 10, 2024 / 0 Comments
  न्यायधानी के विनोबा नगर के एक हॉस्टल में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले हैं. मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर हिन्दू संगठन के लोग हॉस्टल में पहुंचे, जिसके बाद दोनों को तारबाहर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने दोनों...
IMG 20240510 WA0000

CG – पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या…इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम, 7 पन्नों में लिखा सुसाइड नोट, बताई दुनिया छोड़ने की वजह…!!

By Sub Editor / May 10, 2024 / 0 Comments
  छत्तीसगढ़ के भिलाई से सनसनी खबर सामने आई है। भिलाई में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।...
aangan

आंगनबाड़ी से झुण्ड में निकलने लगे सांप

By Reporter 1 / May 6, 2024 / 0 Comments
सांप का जंगल मे दिखना एक आम बात हो सकती है, लेकिन सांप का बच्चों के आंगनबाड़ी में नजर आना वो भी एक या दो नहीं लगभग 10 तो यह सामान्य बात नही हो सकती। मरवाही के करगी कला छलका...
IMG 20240507 WA0019

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह ग्राम बगिया में मतदान किया, जनता से की मतदान की अपील

By Sub Editor / May 7, 2024 / 0 Comments
  रायपुर। आज, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में मतदान किया। मतदान के दौरान श्री साय, मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी...
Gujarat

छात्र को 200 में से 212 नंबर मिल गए

By Reporter 1 / May 8, 2024 / 0 Comments
गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, लगभग सभी बोर्ड के एग्जाम खत्म हो चुके हैं और अब रिजल्ट्स का दौर जारी है। ऐसे में यूपी, झारखंड, तेलंगाना, बिहार और भी कई सारे बोर्ड के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। इस...

Leave a Comment