मेष- आज के दिन खाली वक्त का सदुपयोग करें वहीं दूसरी ओर मन पसंदीदा कामों को करने के लिए समय उपयुक्त है. कला जगत से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है, कहीं से ऑफर प्राप्त हो सकता है. व्यापारिक वर्ग को कार्य पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेगें. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, तो लक्ष्य के प्रति जागरूकता बनाए रखें. कल की तरह ही आज भी कफ संबंधित रोग व खांसी परेशान कर सकती है. परिवार की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं, तो सभी के साथ ताल-मेल बना कर रखें. दूर के रिश्तेदार के यहाँ से खुशख़बरी प्राप्त हो सकती है.
वृष- आज के दिन ग्रहों कि स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि क्षणिक क्रोध व विवादों से दूर रहें, नहीं तो बेवजह ही दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारीयों से बना कर रखनी होगी उनके लिए गए निर्णय पर प्रश्न करना आपको परेशानी में डाल सकता है. फाइनेंस से संबंधित कारोबार करने वालों को बड़े क्लाइंट अच्छा मुनाफा करा सकते हैं. महत्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से पाने में सफल रहेंगें. स्वास्थ्य में बहुत अधिक तला चिकनाईयुक्त भोजन करने से परहेज करें. परिवार के भविष्य कि बेवजह चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
मिथुन- आज के दिन हो सकता है कि सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन जाएं. जो कार्य को बाधित भी कर सकती हैं. ग्रहों का नकारात्मक भार आप पर बना हुआ हैं, मानसिक और शारीरिक दोनों तरफ से आपको फिट रहना है. जो लोग कार्य से रिटायर हो चुके हैं और कुछ नया करना चाहते हैं उनको प्रयास जारी रखने होंगे. थोक का व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा होने कि संभावना दिख रही है. पिता का सानिध्य प्राप्त होगा. परिवार में आपको एक मध्यस्थ कराने वाले दूत का दायित्व निभाना पड़ सकता है. अपनों के दुख दर्द को दूर करने के लिए उनसे बात-चीत करना चाहिए.
कर्क- आज के दिन प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए आपको सामाजिक गतिविधियों पर ध्यान देना होगा. अगर आप प्रवक्ता है तो आज के दिन अपनी बातों से दूसरों का दिल जीत पाने में सफल रहेंगें. जो बड़े स्तर पर कारोबार करते हैं उनको छोटे व्यापारियों को अपने समान कि बिक्री करनी चाहिए, ऐसा करना आपको अच्छा मुनाफा दिला सकता है. स्वस्थ रहने के लिए दिनचर्या को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए. छोटे भाई के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहें वहीं दूसरी ओर यदि वह वाहन का यूज करते हैं तो दुर्घटना के प्रति बहुत ही सजग रहने की भी सलाह दें.
सिंह- आज के दिन उन लाभों के प्रति सजग रहना होगा जिनका वर्तमान समय में अधिक लाभ नजर आ रहा है. शेयर मार्केट से संबंधित निवेश करने की सोच रहे हैं तो बिना सोचे-समझे बड़े निवेश करने से बचें. जो लोग सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं उन्हें नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिलेगा ऐसा भी हो सकता है कि वह कार्य सरकार से संबंधित हो. खाने-पीने का कारोबार करने वालों को लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. जिन लोगों को अक्सर कब्ज की समस्या रहती है उन्हें आज कुछ परेशानी उठानी पड़ेगी. संबंधियों से किसी बात को लेकर विवाद होने की आशंका है.
कन्या- आज के दिन घर कि पूजा के साथ दिन कि शुरूआत करें. आध्यात्मिकता की ओर खासा झुकाव रहेगा. किसी धर्मगुरू से मार्गदर्शन मिल सकता है, ज्ञान बढ़े इसके लिए पुस्तकें भी पढ़ें. ऑफिशियल स्थितियों कि बात कि जाए तो कार्य को लेकर आप इस बात को परख लेना होगा कि आप इस कार्य को बखूबी निभा पाएंगे कि नहीं. स्पोर्टस का बिजनेस करने वालों कि आज अच्छी बिक्री होने कि संभावना दिख रही है. स्वास्थ्य में अज्ञात भय आपके रोगों का कारण बन सकता है. आपके व जीवनसाथी के बीच कोई तीसरा व्यक्ति मतभेद पैदा करने का प्रयास करेगा. इसलिए दूसरों कि बातों में आने से बचना होगा.
तुला- आज के दिन उन ज्ञान का दंभ न करें जिसकी पूर्णता जानकारी न हो अन्यथा दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है. कठोर परिश्रम कर दूसरों का दिल जीतना होगा. सैन्य विभाग के लिए जो लोग तैयारी कर रहें हैं उनको शुभ सूचना मिल सकती है. इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से संबंधित व्यापार करते हैं. तो यह दिन आपको अच्छा मुनाफा देकर जाने वाला है. जिन लोगों को एलर्जी की प्रॉब्लम रहती है. वह अपनी चीजें किसी से शेयर न करें. यदि आप अनावश्यक मोबाईल का प्रयोग करते हैं खासकर युवा वर्ग तो सजग हो जाए. लंबे समय तक ऐसा करना आपके महत्वपूर्ण समय को बर्बाद करने वाला होगा.
वृश्चिक- आज कोई भी धन लगाने से पहले सोच विचार अवश्य कर लेना चाहिए. ग्रहों की स्थितियां धन के मामले में कुछ अनुकूल नहीं चल रही है, वैचारिक मतभेदों से भी बचना चाहिए. ऑफिस में गपशप कर समय बर्बाद न करें, बल्कि ऑफिशियल कार्य करने पर पूरा ध्यान देना चाहिए. बिजनेस करने वालों को सतर्क रहना होगा, खासकर कोई नई डील करने जा रहे हैं तो इस डील में उनको नुकसान होने की आशंका है. बदलते मौसम का ध्यान रखते हुए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. छोटे भाई-बहन की ओर से आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को सुखद का अनुभव कराने वाला होगा.
धनु- आज के दिन कार्य न बने तो तनाव न लेते हुए पुनः ऊर्जा के साथ कार्य को बनाने में लगना होगा. जिन लोगों ने नयी नौकरी ज्वॉइन कि है उनको कंपनी के नियमावली का उल्लंघन करना खतरे से खाली नहीं होगा. पैतृक बिजनेस करने वालों को पारिवारिक मन मुटाव से बचना चाहिए. स्वास्थ्य में चल रही लापरवाही आपके सामने बड़ी समस्या पैदा कर सकती है, अगर आप किसी बीमारी के चलते दवाईयों का सेवन करते है तो उसको नियमित लेना न भूले. घर का कार्य कई दिनों से पेंडिंग चल रहा है तो उसको निपटा सकते हैं. आस-पड़ोस के लोगों का हाल-चाल भी लेते रहें.
मकर- आज के दिन धन लाभ कि संभावनाएं बनी हुई हैं, जिन लोगों ने पहले निवेश किए थे उनको आज अच्छे ब्याजदर पर मुनाफा प्राप्त हो सकता है. वहीं जरूरतमंदों की मदद करने से पीछे न हटें, आपका यह छोटा-सा सहयोग दूसरों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्य कि अधिकता के चलते आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा हो सकता हैं. व्यापारियों को कोई भी निर्णय बिना सोचे समझे आज के दिन नहीं लेनी चाहिए. हेल्थ की बात करें तो मानसिक तनाव रोगों का कारण बन सकता है, बेवजह का भार महसूस न करें. जीवनसाथी का क्रोध मन को खिन्न कर सकता है.
कुंभ- आज के दिन आत्मविश्वास कि कमी आपके सोचने की क्षमता और शारीरिक दृष्टिकोण को कमज़ोर कर सकती है, इसलिए आपको सकारात्मक रहते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में वरिष्ठों से मार्गदर्शन लेना उत्तम रहेगा. ऑफिस के कार्य को समाप्त करने के पश्चात अनुभवी व घनिष्ठ मित्रों से मिलें, वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता है. गिरते बिजनेस के ग्राफ को उठाने के लिए आपका प्रयास बहुत कारगर साबित होगा. जो विद्यार्थी नये विषय पर तैयारी करने की सोच रहें हैं उनको उसके बारे में माता-पिता व अध्यापक से चर्चा करनी चाहिए. स्वास्थ्य कि बात करें तो इंफेक्शन से संबंधित परेशानियां बेवजह का तनाव दे सकती है.
मीन- आज के दिन कर्मक्षेत्र से संबंधित शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है जो आपके किसी सपने को पूरा करने जैसी होगी, वहीं दूसरी ओर किसी बड़े निवेश से धन लाभ की संभावना है, जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर होती दिखाई दे रही हैं. बिजनेस कि बात करें तो प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वालों को कानूनी दांव-पेंच से बच कर रहना होगा. स्वास्थ्य में पेट से संबंधित परेशानियों के प्रति आपको अलर्ट रहना चाहिए. बच्चों के स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए उनकी मदद करते हुए उनका मार्गदर्शन करें. आज के दिन जितना हो सके पारिवारिक कलह से बचना चाहिए.